हरियाणा

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के तीन दिन का बच्चा चोरी, अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां समय समय पर सामने आती रही हैं, मगर फतेहाबाद के सामान्य अस्पताल में एक ऐसी लापरवाही सामने आई जिसने स्वास्थ्य प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्चे के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कहने को तो अस्पताल में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं, मगर एक महिला चंद ही मिनटों में सबकी आंखों के सामने से 3 दिन के नवजात बच्चे को उठा कर ले गई, और नागरिक अस्पताल प्रशासन आंखे मूंद रहा।

महिला वार्ड से जब बच्चा चोरी होने की सूचना मिली तो अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक महिला बच्चे को लेकर जाते नजर आई। महिला दुपट्टे से मुंह डांपे हुए थी। दरअसल गांव भूथनखुर्द निवासी महिला ने 3 दिन पहले नागरिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी करने वाली महिला ने आज प्रात: बच्चे को खिलाने के बहाने उसे उठा लिया और मौका पाकर बच्चे को लेकर फरार हो गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

काफी देर तक जब अनजान महिला वापिस नहीं लौटी तो परिजनों का मात्था टनका और महिला की तालाश की गई। मामले की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपी महिला और बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को तालाश करने में जुटी हुई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button