धन्यवादी दौरे कर विधायक टटौल रहे लोगों की नब्ज – सुखविंद्र मांढी
सत्यखबर बाढड़़ा (रविंद्र श्योराण) – बाढड़़ा विधायक सुखविंद्र मांढी लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत के बाद धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। विधायक धन्यवादी दौरों के दौरान आमजन की नब्ज भी टटौलने का काम कर रहे हैं। दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि 1987 में देवीलाल की पार्टी ने 85 सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया था। एक बार फिर से हरियाणा में भाजपा सरकार बनेगी और 1987 का रिकार्ड तोडक़र 90 की 90 सीटें जितकर नया रिकार्ड कायम करेगी। विधायक ने मंगलवार को पंचगावां सहित दर्जनभर गांव में धन्यवादी दौर कर जनसभा को संबोधित किया।
यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार ने 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल कर रिकार्ड कायम किया है। जिसको लेकर मंगलवार को बाढड़़ा विधानसभा के विधायक सुखविंद्र मांढी ने लोकसभा जीत को लेकर धन्यवादी दौरे शुरू किये। विधानसभा दौरे के दौरान गोपी गांव में मीडिया से रूबरू होते हुए मांढी ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति है। राजनीति गतिविधियां बंद नहीं होती है। अभी मात्र 100 दिन का समय है जिसके दौरान आचार संहिता भी लगेगी और विधानसभा के नये सेशन के लिए वोटिंग भी होगी।
ये एक सामान्य प्रक्रिया है जिसके अंदर अभी लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ है। जिसको लेकर आमजन का धन्यवाद किया है और आगे आने वाले 100 दिन में किस प्रकार से एक टीम की तरह काम करना है यह व्यवस्था करनी है। ऐसे में हम गांव में लोगों के बीच जाकर अपनी बातें रखने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की तो यही भावना है कि 90 की 90 सीट आएंगी।