हरियाणा

-हरियाणा प्रदेश में रोजवेज कर्मचारियों ने मांगे पूरा करने के विरोध में किया रोष प्रदर्शन

सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी)

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
हरियाणा प्रदेश में रोजवेज कर्मचारियों ने मांगे पूरा करने के विरोध में प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया। हिसार डिपू पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करके रोष जताया।  परिवहन मंत्री एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ हुई बातचीत में सहमत हुई मांगे लागू न किए जाने के विरोध रोडवेज कर्मरियो आज नौ से 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन करके रोष जताया। इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज ज्वाइट एक्सशन कमेटी ने रोड़वेज कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही नई तबादला नीति व ओवर टाइम पोलिसी के नाम पर कर्मचारियों  का ओवर टाइम काटे जाने पर कडा विरोध जताया है और चेतावनी दी है इनकों किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। दवबीर किरमारा ने बताया पिछले वर्ष परिवहन मंत्री व उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बातचीत में सहमत हुई मांगों में से एक भी मांग को अभी तक लागू नही किया गया है ऊपर से अध्यापकों की तर्ज पर नई तबादल नीति लाकर रोडवेज कर्मचारियों फिर से प्रताडित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तबादला नीति को सहन नही किया जाएग और कर्मचारी इसके विरोध करेंगे। इसके साथ ही पोलीसी का बहाना कर रोडवेज कर्मचारियों का ओवर टाइम  काटा जा रहा है जो पूरा तरह से गलत है यदि सरकार ने उनकी मांगे नही मानी गई तो आगे बडा अंादोलन शुरु किया जाएगा । उन्होंने क हा कि मंत्री व उच्चअधिकारी सहमत हुई मांगों को लागू करने की बजाए हर माह एक या दो कर्मचारी विरोध नीतियां बना देते है और कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विश्व करते है। दलबीर किरमारा, हरियाणा रोडवेज यूनियन राज्य प्रधान  रमेश सैनी कहा कि सरकार बार बार वायदा खिलाफी कर रही है सरकार उनकी मांगों को पूरा नही कर रही है जिसके कार प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों में पूर्ण रोष है अगर मागें नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button