हरियाणा

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की आयोजित की गई जिला स्तरीय बैठक

ढिगावा मंडी
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की जिला स्तरीय बैठक ढिगावा मंडी के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा स्कूल संघ के प्रधान घनश्याम शर्मा ने की। जिला स्तरीय बैठक में दर्जनभर स्कूल संचालक और संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान घनश्याम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार एक और तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर हमारी बेटियों का पेपर परीक्षा का सेंटर स्कूल से 30 से 40 किलोमीटर दूर बना दिया गया है जिससे अभिभावकों और छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मामला—- प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि भिवानी लोहारू, बाढ़ड़ा और तोशाम के प्राइवेट स्कूलों का परीक्षा सेंटर 30 से 40 किलोमीटर दूर बनाया गया है जो गलत है। जिसको जिले भर के प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और अभिभावकों में भारी रोष बना है।।
हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक में कहा था की किस गांव में परीक्षा सेंटर आता है तो उसी गांव में ही स्कूल का परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। अगर उसी गांव में नहीं आता है तो 10 किलोमीटर के दायरे में सेंट्रल बनाया जाएगा। लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष आज अपनी बात से मुकर रहे हैं। और किसी किसी स्कूल का तो 30 से 40 किलोमीटर दूरी पर परीक्षा सेंटर दिया गया है जो गलत है। इसी बात को लेकर मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से सैकड़ों स्कूल संचालकों और अध्यापक साथ मिलकर इस गंभीर परेशानी को लेकर मुलाकात करेंगे।
बैठक में कुलदीप शास्त्री, सत्येंद्र सिंह ब्लॉक मेंबर, सुमेर सिंह लमोरिया, नारायण, संदीप शास्त्री, मोहनदास, घनश्याम ,राजवीर जांगड़ा ,जितेंद्र ,कृष्ण चौहान, रामदेव, सतपाल ,संजय , विरेंद्र मान,संजय कुमार आदि मौजूद रहे।।
फोटो — हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक को संबोधित करते हुए घनश्याम शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button