क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा में पति से साथ सो रही पत्नी को उठा ले गया प्रेमी फिर ……..

सत्य खबर, कुरुक्षेत्र ।
कुरुक्षेत्र के गांव बहादुरपुरा में बीती रात प्रेमी ने गला दबाकर 3 बच्चों की मां की हत्या कर दी। 38 वर्षीय महिला बहादुरपुरा में अपने पति और 2 बच्चों के साथ किराए के घर में रहती थी। उसका तीसरा बेटा यूपी में नौकरी करता है। मूल रूप से महिला और उसका पति यूपी के संभल जिला के रहने वाले हैं।

थाना सदर थानेसर में दी शिकायत में बहादुरपुरा निवासी खेमकरण ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसी के गांव का रामबीर करीब डेढ़ साल से उसकी पत्नी सावित्री (38) के सम्पर्क में था। वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाहर और बच्चे अंदर सो रहे थे। वे बाल बच्चों सहित सो गये थे। उसके दोनों लड़के कम्युनिटी सेंटर मे बने कमरे मे सो रहे थे और वह व उसकी पत्नी सावित्री अलग अलग चारपाई पर कम्युनिटी सेंटर के आंगन मे सो रहे थे।

उसने बताया कि रात करीब 12.30 बजे रामबीर अपने साथी के आया था। उसके साथी ने उसके दोनों बच्चों को कमरे की कुंडी लगाकर अंदर बंद कर दिया। इसके बाद रामबीर उसके साथ मारपीट करने लगा। इससे वह डर से वह छिप गया। उसके बाद रामबीर और उसका साथी उसकी पत्नी सावित्री को जबरदस्ती उठाकर कम्युनिटी सेंटर के पार्क में ले गए।

Haryana: पति को आंखों के सामने खोने का दर्द, हिमांशी की हालत पर बहन श्रृष्टि का भावुक बयान
Haryana: पति को आंखों के सामने खोने का दर्द, हिमांशी की हालत पर बहन श्रृष्टि का भावुक बयान

कुछ देर बाद वह पार्क में गया तो उसकी पत्नी सावित्री बेहोश पड़ी थी। उसका गला दबाया हुआ था। वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

खेमकरण ने बताया कि आरोपी रामबीर उसकी पत्नी सावित्री को बहला-फुसलाकर कर शादी की नीयत से मोहाली पंजाब ले गया था। उसने उसकी पत्नी को जबरदस्ती 14 महीने तक अपने पास रखा। किसी तरह उसकी पत्नी उसके चंगुल से छूटकर उसके पास आ गई थी। उसके बाद से आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी रामबीर और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Haryana News: अंबाला में हुआ दर्दनाक हादसा, परिवार का पूरा सच सामने आएगा क्या?
Haryana News: अंबाला में हुआ दर्दनाक हादसा, परिवार का पूरा सच सामने आएगा क्या?

Back to top button