क्राइम्‌

हरियाणा में पुलिसकर्मी को गाड़ी में घसीटा, वायरल वीडियो बटोर रहा सुर्खिंयां

सत्य ख़बर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने कई लोगों की जान दांव पर लगा दी। ड्राइवर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को भी काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्राइवर को काबू किया। इस दौरान कार में सवार दूसरे व्यक्ति कूद कर जान बचाते हुए दिखाई दिए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

Haryana Crime: हरियाणा में ससुराल वालों ने ईदी पर नहीं भेजे किशमिश और बादाम, पति ने कर दी पत्नी की हत्या

नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर यह घटना हुई। ड्राइवर शुक्रवार को बस स्टैंड के पास अपनी कार रोड के बीच में खड़ी कर सवारियां भर रहा था। इस दौरान रोड बाधित होने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंच गए। उसने ड्राइवर से कार के कागजात मांगे। इस पर कार ड्राइवर व ट्रैफिक पुलिसकर्मी में आपस में बहस हो गई। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसके अनुसार ड्राइवर कार को भगाने का प्रयास करता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की खिड़की पर चढ़ जाता है। इसके बाद कार रोड पर डिवाइडर से भी टकराती है। चलती कार में ही पुलिसकर्मी व ड्राइवर में हाथापाई होते दिखाई दी। इस बीच कार में सवार व्यक्ति भी एक-एक कर कूदने लगते हैं। ड्राइवर पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले गया। अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से कार ड्राइवर को काबू किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम ने जान पर खेल कर ड्राइवर को रोका। ड्राइवर नशे में था। ऐसे में सवारियों के साथ रास्ते में हादसा भी हो सकता था। ट्रैफिक एसएचओ और बल्लभगढ़ ट्रैफिक एसीपी से जब फोन पर बात कर इस मामले में कार्रवाई काे लेकर सवाल किए गए तो दोनों ने बाद में जानकारी देने की बात कह कर फोन काट दिया।

Crime : कलयुगी मां ने अपने प्रेमी से 3 साल की बेटी का करवाया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

Back to top button