हरियाणा में भाजपा-अकाली गठबंधन का विरोध करेगा सिख समाज – करनैल सिंह
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक की एक बैठक नगर के खानसर चौंक स्थित गुरूद्वारा साहिब में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधक कमेटी के ज्वाईंट सैक्रेटरी करनैल सिंह निमनाबाद ने की। बैठक में प्रदेश भर सिख समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और प्रदेश भर से आए सिख प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। चर्चा के उपरांत बैठक में मौजूद लोगों ने फैसला लिया कि सिख समुदाय भाजपा व अकाली दल गठबंधन का बहिष्कार करते हुए पूरे प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगा तथा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देगा।
अपने संबोधन में करनैल सिंह निमनाबाद ने कहा कि भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल से समझौता किया है। हरियाणा के सिखों का शिरोमणी अकाली दल ने पिछले 25 सालों से अपने हकों को लेकर झगड़ा चलता आ रहा है। भाजपा व शिरोमणी अकाली दल ने हमेशा हरियाणा के सिखों के हकों पर डाका डालने का काम किया है। जबकि कांग्रेस शासन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिख समाज को पूरा सम्मान देते हुए हरियाणा में पृथक गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना की और प्रदेश में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा प्रदान किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिख कौम का भला करते हुए आरक्षण प्रदान किया।
करनैल सिंह ने कहा कि हरियाणा में पृथक कमेटी का केस माननीय सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है और उन्हे विश्वास है कि यह फैसला हरियाणा के सिख समाज के हक में आएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रेंज सिंह पन्नू करनाल, चन्नदीप सिंह खुराना रोहतक, जत्थेदार हरवैल सिंह सफीदों, सरपंच दविंद्र सिंह, पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह, जंगीर सिंह, भगवंत सिंह, मेजर सिंह, गुरमुख सिंह, प्रगट सिंह, चैन सिंह, गुरजिंद्र, अरुढ़ मल्ली, लखविंद्र रायजादा, हरदीप विरक, दलेर सिंह, मेहर सिंह व मोहब्बत सिंह सहित काफी तादाद में सिख समाज के लोग मौजूद थे।