हरियाणा में भाजपा को मिल रहा एकतरफा समर्थन, भारी बहुमत से दोबारा बनेगी सरकार – कैप्टन अभिमन्यु
सत्यखबर नारनौंद (दीपक गिरधर) – वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में इस समय भाजपा को अपनी जनहितैषी नीतियों के कारण जनता का एकतरफा समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। हलका नारनौंद के लोगों को भी सरकार में अपनी चौधर बनाए रखने का मौका गंवाना नहीं चाहिए। यह बातें वित्तमंत्री ने आज हलके के गांव बास, बडाला, सिसाय व डाटा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का भव्य स्वागत किया।
वित्त मंत्री ने एसवाईएल पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के 10 साल में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित पड़ी रही और कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर उस सुनवाई को पूरा करने के लिए कभी कहा नहीं और हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में निवेदन किया कि आपका जो भी फैसला है वह जल्दी सुनाइए और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला हरियाणा के पक्ष में दिया। हमने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि आपका फैसला आ गया है आप इस फैसले को लागू करवाइए और अब सुप्रीम कोर्ट ने एक सलाह दी है कि एक बार हरियाणा पंजाब और केंद्र मिलकर इस पर विचार कर लें नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को लागु करवाएगा और यह फैसला हरियाणा के पक्ष में आ रहा है जब सुप्रीम कोर्ट इसको अपनी जिम्मेवारी लेकर इसको लागू करने का काम करेगा। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार पंजाब के साथ यदि बातचीत करनी है तो हम करेंगे और रावी व्यास का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए और एसवाईएल का निर्माण करना बहुत जरूरी है और हमने बजट में प्रावधान कर रखा है हम पूरा का पूरा बजट देने के लिए इस मुद्दे पर तैयार हैं ताकि जल्द से जल्द एसवाईएल का निर्माण हो।
भूपेंद्र हुड्डा के दिए बयान हरियाणा में अपराध काफी बढ़ा है उस पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले यह बताएं कि अपने प्रदेश अध्यक्ष के सिर पर लाठी मारने का काम किसने किया था। भूपेंद्र हुड्डा एक दलित और युवा प्रदेश अध्यक्ष को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उनकी पार्टी में पिछले दिनों एक विधायक ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर ही आरोप लगाया कि मेरे साथ गाली-गलौज की गई है तो कानून व्यवस्था और माहौल तो यह लोग खराब कर रहे हैं।
वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों व देशहित सर्वोपरि की भावना के चलते भाजपा को देश की जनता का अपार समर्थन मिला और लोगों ने पूर्ण बहुमत से दोबारा भाजपा को सत्ता सौंपी। नरेंद्र मोदी की ही नीतियों पर चलते हुए हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के उत्थान और सबका साथ सबका विकास की नीति को इस प्रकार लागू किया कि प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टियों के उन लोगों में भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लग गई जो प्रदेश का विकास चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में पुन: सरकार बनाएगी। नारनौंद हलका के मतदाताओं को भी इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और सरकार में भागीदारी के लिए भाजपा प्रत्याशी के हाथ मजबूत करने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रथम कार्यकाल में तो मैंने बैटिंग करनी शुरू की है, अब तो पिच पर जम गया हूं, अगले कार्यकाल में जमकर चौके-छक्के लगाऊंगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि गांव बास में 6 करोड़ से नया जलघर बनाने के लिए टेंडर कल ही लगा है। जल्द इसका काम अलॉट होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 3600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हलके के जिन गांवों में कम बिजली मिल रही है वे भी कुछ औपचारिकताएं पूरी करके 24 घंटे बिजली प्राप्त कर सकते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य इलाके के युवाओं के सामने आ रही रोजगार की समस्या को दूर करना है। इसके लिए क्षेत्र में उद्योग-कारखाने लगवाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने इस क्षेत्र के अनुकूल नीति भी बनाई है।