हरियाणा

हरियाण की जनता गर्दन काटनी खट्टर सरकार को हरिद्वार पार भेजेगी – जयहिन्द

सत्यखबर राई (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी के हरियाण के शीर्ष नेता अलग-अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे है और कार्यकताओं से उम्मीदवार को लेकर मीटिंग कर रहे है। आज राइ में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सह-प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने की। आम आदमी पार्टी अब तक 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी आगाज कर चुकी है। आम आदमी पार्टी 22 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है और हर विधानसभा में सम्मेलनों के माध्यम से विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे है।

इस अवसर पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा अपने काम के आधार पर वोट नही मांग रही है, खट्टर सरकार जाति- धर्म के नाम पर वोट मांग रही है। आज हरियाणा के युवा नशे के आदि हो चुके है, हर जगह पर चिट्टा, शराब की दुकाने बनी हुई है और सरकार को सिर्फ अपने रेवेन्यू से मतलब है। बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। व्यापारी भाजपा की नीतियों से बुरी तरह से परेशान है। हरियाणा में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक पैसा तक नही आया प्रदेश को बांटने के अलावा भाजपा व कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है। हरियाणा में न बिजली है, न पानी है, न शिक्षा है, सरकारी स्कूल व अस्पताल जर्जर अवस्था में है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की दिल्ली में विकास किया है उसी तर्ज पर हरियाणा में 10 गुना विकास करेंगे हरियाणा के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसल का मूल्य मिलेगा। आदमी पार्टी दिल्ली में किये कामों के आधार पर हरियाणा में चुनाव लड़ेंगे।

 

प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द मंच से भाजपा पर जमकर बरसे और कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के कामों को व् खट्टर सरकार के कांडों को जनता के बीच लेकर जायेंगे। प्रदेश के युवा आज नशे की गर्त में आज हरियाणा सरकार की निरकुंशता के कारण जा रहे है। आम आदमी पार्टी पुरे देश में एक ऐसी पार्टी है जिसने अपने सभी वायदे समय से पहले पुरे किये है और नए काम बिना किसी के घोषणा के कर रही है। हरियाणा में दूध से ज्यादा दारु बिक रही है।

प्रदेशाध्यक्ष ने दिल्ली के कामों को गिनवाते हुए कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली, बीस हजार लिटर फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, किसान को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर और अब तो कियेदार को भी 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है कि गर्दन काट दूंगा, अब जनता को देखना है, गले में माला डलवानी है या गर्दन कटवानी है। अब समय आ गया है कि इस सरकार को युवा हरिद्वार पार भेजेंगे।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने प्रमोद कौशिक का नाम राई विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में पीएसी की मीटिंग में रखने की बात भी कही। इस असवर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेद्र दहिया, हल्का अध्यक्ष राइ इंजिनियर रणबीर सिंह, जिला सचिव जय भगवान ढिल्लों, हल्का अध्यक्ष खरखोदा पवन तोमर्, हल्का अध्यक्ष गन्नौर, सरोज बाला सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button