चालान नहीं लोगों की जेब काट रही है खट्टर सरकार – दिग्विजय चौटाला
सत्यखबर उकलाना (अमित वर्मा) – प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर सरकार के पिछले पांच वर्र्षों के दौरान लिए गए अधिकांश फैसले जनविरोधी रहे। जिनका सीधा असर लोगों की जेब और उनकी आजीविका और आमदनी पर पड़ा। हरियाणा में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करके खट्टर सरकार लोगों के चालान नहीं बल्कि सीधे रूप से उनकी जेब काट रही है। किसी भी वाहन यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ जाए तो वाहन मालिक को भारी भरकम राशि अदा करके ही अपना पिंड छुड़वाना पड़ता है और प्रदेश के लोगों में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर खासा रोष है।
प्रदेश में जेजेपी के सत्ता में आने पर नया मोटर व्हीकल एक्ट को निरस्त कर दिया जाएगा। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने उकलाना हलके के गांवों गांवों चमारखेड़ा, कंडूल, किनाला, पाबड़ा, फरीदपुर, भैणी बादशाहपुर, दौलतपुर, भेरी अकबरपुर, बिठमड़ा, लितानी का दौरे में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने लोगों ने जेजेपी प्रत्याशी अनूप धानक को अपना वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने मनोहर लाल के राज में अराजकता, आगजनी, घोटाले, हिंसा, अव्यवस्था और बढ़ते अपराधों का दौर देखा है।
बेरोजगार युवकों को सैंकड़ों किलोमीटर दूरी तय करके दूर-दराज के जिलों में परीक्षाएं देने जाना पड़ा और जिसमें अनेक युवाओं की जान चली गई। जेजेपी नेता दुष्यंत का विजन नया हरियाणा बनाने का है और प्रदेश की कमान एक युवा नेता के हाथों में आएगी तो एक उन्नत हरियाणा का उदय होगा। प्रदेश की जनता ने अन्य नेताओं को मौका देकर देखा लिया है इस बार एक युवा नेता को मौका दें। दुष्यंत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े, छोटे दुकानदार का कर्ज माफ होगा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में 10 अंकों की वरीयता मिलेगी। नौकरी के लिए परीक्षाएं देने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनकी परीक्षाएं गृह जिलों में ही होंगी और बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपये प्रति माह दी जाएगी।