विधानसभा नरवाना में पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नहीं करवाया नामांकन दाखिल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए अधिसूचना जारी होते ही नरवाना विधानसभा क्षेत्र 38 सुरक्षित के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य शुरू हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए नरवाना के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जयदीप कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया का कार्य संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कोर्ट परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए तमाम तैयारियां एवं प्रबंध कर लिए गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन 4 अक्टूबर तक लगातार प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने का कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि रविवार या अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार के अनुसार नामांकन कोई भी उम्मीदवार व्यक्तिगत तौर पर या उसके प्रस्तावक द्वारा दाखिल करवा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करते हुए उम्मीदवार अपने साथ केवल चार अन्य आदमी नामांकन स्थल पर ला सकता है और नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक तीन गाडिय़ां लेकर आ सकता है। विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवार अपना नाम 7 अक्टूबर बाद दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
पहले दिन कोई नहीं आया नामांकन दाखिल करने
नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हालांकि 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है, लेकिन किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया है। हालांकि गांव उझाना से नरेश कुमार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए फार्म ले गया है, परंतु उन्होंने शुक्रवार को दाखिल नहीं किया है। लगता है कि सोमवार के बाद ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल होने शुरू हो जायेंगे।