हरियाणा

हिसार के मिर्चपुर में शहीद भगत सिंह एकेडमी में प्रथम तल भवन व हॉस्टल का कैप्टन अभिमन्यु ने किया उद्घाटन

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – कैप्टन अभिमन्यु ने खिलाडि़यों की सुविधा के लिए एकेडमी को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के दिल में ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर भारत का तिरंगा फहराने का जज्बा और जुनून है। इसी के कारण देश में 2 प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी भारत को एक-तिहाई पदक दिलाने का माद्दा रखते हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कैप्टन अभिमन्यु ने अकेडमी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद यहां मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अकेडमी में जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वित्तमंत्री ने कहा कि खेल से जुड़े होने के कारण ही हमारे युवा देश की सेनाओं में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और हरियाणा की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं। युवा मन में सैनिक बनने की भावना का बीजोरोपण भी खेल के मैदान में ही होता है। वित्तमंत्री ने उम्मीद जताई कि मिर्चपुर में चल रही यह एकेडमी हमें ऐसे खिलाड़ी देगी जो केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा व भारत का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे ।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button