केएम कॉलेज में स्नातक कक्षाओं के 980 सीटों के मुकाबले आवेदन पहुंचे 1803
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन करने में अभी भी 10 दिन शेष बचे हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों मेें सबसे ज्यादा मारामारी सरकारी कॉलेजों मेें दाखिला करवाने को लेकर हो रही हैं। लेकिन ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए सरकारी कॉलेज मेें दाखिला लेना सपना ही बनकर रह जायेगा। क्योंकि सीटों के मुकाबले दोगुना आवेदन पहुंच चके हैं। वहीं केएम राजकीय कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए 980 सीटों के मुकाबले 1803 आवेदन पहुंच चुके हैं। जिनमें से 1012 लड़कों ने व 791 लड़कियों ने आवेदन किया है। कम्प्यूटर प्राध्यापिका सीमा ने बताया कि बीए में 480 सीटों के लिए 1279, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 40 सीटों के लिए 16, बीकॉम में 160 सीटों के लिए 215, बीएससी नॉन मेडिकल की 160 सीटों के लिए 152, बीएससी मेडिकल की 60 सीटों के लिए 86, बीसीए की 40 सीटों के लिए 35, बीटीएम की 40 सीटों के लिए 20 ही आवेदन आये हंै। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने का आंकड़ा 3 हजार के पार भी कर सकता है।
एसडी महिला कॉलेज में 760 सीटों के मुकाबले 315 आवेदन
एसडी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार तक कॉलेज में बीए में 240 सीटों के मुकाबले 218, बीकॉम में 400 सीटों के लिए 58, बीएससी नॉन मेडिकल की 80 सीटों के लिए 33, बीसीए की 40 सीटों के लिए 6 ही आवेदन आये हैं। उन्होंने बताया कि एसडी महिला कॉलेज में हर वर्ष छात्राएं अव्वल आती हैं। यह सब कॉलेज प्राध्यापिकाओं के अध्यापन व मार्गदर्शन का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि गांव से लड़कियों को लाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है।