हरियाणा

हिसार-लुधियाना रूट की 12 पैसेंजर गाड़ियां कल से 5 दिन तक रहेंगी बंद

सत्यखबर जाखल (दीपक) – लुधियाना-हिसार व जाखल रेलमार्ग के मध्य चलने वाली 12 रेलगाड़ियां 20 अगस्त से 24 अगस्त तक के लिए बंद रहेंगी। इस मार्ग पर धूरी रेलवे जंक्शन पर पूर्व-पश्चिम केबिन के लीवर फ्रेम एवं एसएम स्लाइड फ्रेम के परिवर्तन के साथ ही रेलवे विद्युतीकरण तथा इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंटरलॉकिंग के साथ कलर लाइटिंग सिग्नलिंग के कार्य के कारण 12 गाड़ियां बंद रहेगी।

ये ट्रेन रहेंगी बंद : 54602 अमृतसर से हिसार, 54603 हिसार से लुधियाना पैसेंजर, 54604-54605 लुधियाना-चूरू- लुधियाना पैसेंजर, 54606 लुधियाना से हिसार पैसेंजर, 54635 हिसार से लुधियाना पैसेंजर, 54636 लुधियाना से हिसार पैसेंजर, 54631 भिवानी से धूरी, 54632 धूरी से सिरसा पैसेंजर, 54633 सिरसा से लुधियाना तथा 54634 लुधियाना से भिवानी जाने वाली गाड़ी। वहीं, 54601 अमृतसर से हिसार पैसेंजर 21 से 24 अगस्त तक बंद रहेगी।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

लुधियाना हिसार रेल मार्ग पर धूरी रेलवे जंक्शन पर ट्रैक पर काम चलेगा। इसलिए रेलवे की ओर से उनके पास इस रेलमार्ग पर आने वाली 12 गाड़ियां बंद रहने की अधिसूचना जारी की है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button