हरियाणा

होडल में जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका, जगदीश नायर जेजेपी छोड़ बीजेपी में शामिल

सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – होडल में जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इनेलो छोड़ जेजेपी में कुछ महीने पहले ही शामिल हुए थे जगदीश नायर और अब पूर्व मन्त्री जगदीश नायर ने जेजेपी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जो एक जेजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा।

लोक सभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के चलते अन्य पार्टियों के नेताओ ने अन्य पार्टियों को छोड़ बीजेपी में शामिल होने का दौर बदस्तूर जारी है। कल देर रात होडल के पूर्व मन्त्री जगदीश नायर ने भी जेजेपी का दामन छोड़कर कर कमल का फूल हाथ में थाम लिया है। जो एक जेजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी को होडल विधान सभा में मजबूत माना जा रहा है। नायर को बीजेपी में शामिल होते ही नायर के निवास पर लोगो ने जगदीश नायर को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की है। नायर ने कहा की बीजेपी देश हित पार्टी है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बीजेपी की नीतियों से ही प्रभावित होकर मेने बीजेपी का दामन थामा है और विधानसभा में भी बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी। नायर ने बताया की बीजेपी ने शर्वे कराया था जिसमे में सबसे पहले नम्बर पर आया। सुभाष बराला की अगुवाई में बीजेपी में शामिल हुआ हु। टिकट को लेकर नायर ने कहा की मुझे बीजेपी पूरा भरोसा है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button