हरियाणा

लड़की के पैदा होने पर भी खुशी मनाएं अभिभावक : डा. भोला

सत्यख़बर जींद(इंदरजीत शर्मा)

गांव मिलकपुर खेड़ी रोज निवासी सुनील की पत्नी अन्नू सेवाल के यहां बेटी के जन्म लेने पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेश भोला ने शिरकत की। इस मौके पर ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर कुआं पूजन करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डा. भोला ने कहा कि उपलब्धियों के दौर में लड़कियां हर जगह पुरूषों से आगे निकल रही हैं। घरेलू कार्य से लेकर जोखिम भरे कार्यों में महिलाएं अपनी अदम्य शक्ति का परिचय दे रही हैं। फिर भी समाज संर्कीण सोच के चलते बेटियों को दोयम दर्जे का ही मान कर चल रहा है। बेटियों के प्रति दोयम दर्जे की सोच को जागरूकता के माध्यम से ही बदला जा सकता है। इसमें पुरूषों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी आगे निकलकर आना होगा और दोयम दर्जे की सोच का पुरजोर विरोध करना होगा। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों की पहुंच नहीं है। चाहे वह मेट्रो रेल हो या फ्लाइंग आफिसर हो, आर्मी आफिसर हो या फिर खेल का क्षेत्र हो। सभी जगह अपनी धाक जमाए हुए हैं। उन्होंने बेटियों के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। अगर बेटी को दोगे खुला आसमान, तो वो भी बढ़ाएगी परिवार का नाम। अगर ये सोच हर परिवार की हो जाए तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत देश से कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई जड़ से समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बुराई को समाप्त करना है तो हर किसी को इसमें अपना योगदान देना होगा। हितांशी के पिता सुनील ने कहा कि जो खुशी लोग लड़का पैदा होने पर व उसकी शादी में भी नहीं मनाते वो खुशी उन्होंने अपने घर पैदा हुई कन्या हितांशी के जन्म पर मनाई है। हितांशी उनके व परिवार के लिए शुभ है और परिवार के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आई है। उन्हें इस बात कि बहुत खुशी है कि बेटी के शिक्षादान का अवसर प्राप्त होगा व इसके बाद बेटी का सही मायनों में कन्यादान करने का हक प्राप्त होगा। हितांशी की मां अन्नू ने कहा कन्या देवी का रुप हंै, इनके जन्म पर सभी को खुशी मनानी चाहिए। आज जो अभिभावक कन्या को कमतर आंकते हैं उन्हें इस सोच से बाहर निकलना होगा और ऐसे लोगों को कन्या की महत्ता को लेकर जागरूक करना होगा। जो लोग बेटियों को बेटों को कम समझते हैं उनकी सोच गलत है। आज बेटियां किसी भी मायनों में बेटों से पीछे नहीं है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button