हरियाणा

डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर वीके कालरा को बताई शहर की समस्याएं

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जींद के स्थानीय विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर वीके कालरा से मुलाकात की और जींद शहर के अर्बन एस्टेट, डिफैंस कालोनी व सैक्टरों की सीवरेज व पेयजल व्यवस्था की दशा के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने चीफ इंजीनियर को बताया कि अर्बन एस्टेट, डिफैंस कालोनी व सैक्टर शहर की पॉश कालोनियों में आते हैं लेकिन यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या सीवरेज व पीने के पानी की सप्लाई की है।

दोनों ही आपस में मिल चुकी हैं जोकि यहां रहने वाले लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है। डॉ. मिढ़ा ने कहा कि बार-बार संबंधित एरिया से सीवरेज व पानी की समस्या की शिकायतें मिल रही थी, इसलिए सोमवार को उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की है। चीफ इजीनियर ने तुरंत प्रभाव से उनकी समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबधित मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा को मौके का मुआयना करने के आदेश दिए हैं और कहा कि जहां-जहां समस्या है तुरंत अस्टीमेट बना कर भेजा जाए ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने स्वयं इन कालोनियों का दौरा किया है और यहां रहने वाले लोगों की समस्याओं को जाना है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

डॉ. मिढ़ा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसको निभाना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है और उनके पिता के समान ही उनका मकसद जींद के लोगों को मूलभूत सुधिधाएं मुहैया करवाना है। विकास के मामले में जींद जिला जो पीछे रह गया था अब उसे आगे लेकर जाना है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button