हरियाणा

होडल विधायक ने बीजेपी पर जमकर जमकर निकाली भड़ास

सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – होडल विधायक उदयभान ने बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकली और निकले भी क्यों न एक तरफ तो बीजेपी सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास न नैरा देते नहीं थकती है। वही दूसरी ओर शिल्यान्यास के बोर्डो पर स्थानीय विधायकों का नाम तक नहीं लिखवाती है दर्द तो उठेगा ही। आपको बता दे की होडल में मुख्य मंत्री मनोहर लाल की घोषणाओं के चलते होडल में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल ने होडल में सत्ती सरोवर व हसनपुर चौक से चरण सिंह चौक तक रोड का 2019 को उद्घाटन किया है।

जिसमे करीब तीस साल पूर्व विधायक का तो नाम लिखवा दिया गया। लेकिन मौजूदा विधायक का नाम नहीं था जिसे लेकर लोगो में तो चर्चाए थी। वही विधायक जी ने भी अपनी बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली। कहा की बीजेपी के नेताओ ने इस लिए मेरा नाम नहीं डाला की इसका कही उदयभान को क्रेडिट न चला जाए। जबकि उदयभान ने कहा की कांग्रेस की सरकार थी लेकिन में विधायक नहीं था। उस दौरान जगदीश नायर विधायक था और सिक्स लेन का शिल्यान्यास किया गया था।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

मैंने अपना नाम न लिखवाकर जगदीश नायर का नाम बोर्ड में लिखवाया था तो सबका साथ सबका विकास तो कांग्रेस करती है। बीजेपी तो केवल एक ढकोसला करती है कृष्णपाल ने ही होडल के विकास को रुकवा कर रखा था और मरे बेटे को चैयरमेन के पद से हटवाकर अब विकास का ढिढोरा पीट रहे है।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button