राष्‍ट्रीय

मानेसर क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की साथीयों द्वारा गला घोंटकर हत्या मामले में 03 आरोपी गिरफ़्तार।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

गुरुग्राम की थाना मानेसर पुलिस ने बीते दिनों नजदीक के गांव को में तीन साथियों ने मिलकर एक सहपाठी युवक की गला दबाकर की गई हत्या मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दस दिसम्बर को कंट्रोल रूम से थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर पुलिस टीम को एक सूचना गाँव खोह में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पङे होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। सुचना पाकर पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था पङा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिन्ट व FSL की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतक की बहन ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई सैक्टर-3 IMT मानेसर में स्थित एक कम्पनी काम करता था और गांव खोह में किराए पर रह रहा था। जिस कम्पनी में इसका भाई काम करता था उसी कम्पनी में काम करने वाले 03 व्यक्ति भी इसके भाई के साथ इसके भाई के किराए के कमरे में रहते थे। इसके भाई पुष्पेन्द्र ने इसको कई बार फोन पर बतलाया था कि इसके साथ कमरे पर रहने वाले इसके साथी छोटी-छोटी बातों पर इसके साथ झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
मृतक पुष्पेन्द्र की बहन के द्वारा दी गई उपरोक्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम में हत्या से सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 03 आरोपियों को बुधवार को नजदीक पॉवन हाऊस सैक्टर-3 IMT मानेसर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानन्द उर्फ बिल्लू, अजीत उर्फ बिन्नी सभी निवासी गाँव गणेशपुर, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गाँव खोह IMT मानेसर, गुरुग्राम के रुप में हुई।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button