हरियाणा

108 वर्षीय समाजसेवी चंदन राम सिंघल हुए पंचतत्व में विलीन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – समाजसेवी व हाट बारह खाप के दो बार प्रधान रहे 108 वर्षीय चंदन राम सिंह सिंघल ने कल सांय अंतिम सांस ली। चंदन राम सिंघल 108 वर्ष की आयु में भी तंदुरुस्त थे और अपने प्रतिदिन के कार्य अपने आप खुद करते थे। उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां है। वह अपने पीछे सुपौत्र, सुपोत्रियो, नाते व नातियों से भरा पूरा पूरा परिवार छोडक़र गए हैं।

चंदन राम सिंघल ने ग्रामीण अंचल में रहते हुए भी भी अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अंग्रेजों के समय में प्रचलित मुंडी हिंदी का ज्ञान था। उनके बड़े पुत्र स्व. करमचंद सिंघल समाज कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो चुके थे। उनके मझले पुत्र सुरेश चंद सिंघल जिला राजस्व अधिकारी से सेवानिवृत्त है और छोटे पुत्र रामनिवास सिंघल सिंचाई विभाग में कार्यरत है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उनके सुपौत्र व सुपौत्री सरकार में उच्च पदों पर आसीन है। चंदन राम सिंघल ने हाट बारह खाप का प्रधान का पद लगातार 20 वर्षों तक संभाला और अपने गांव व क्षेत्र शिक्षा की अलख जगाई। उनके अंतिम संस्कार में लोगों ने भारी तादाद में शिरकत करके अंतिम विदाई दी। उनकी रस्म क्रिया गांव हाट में 16 जून को होगी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button