कृषि मंत्री करेंगे सवा चार करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल शनिवार को पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में युवा विकास सम्मलेन का न्योता देने पहुंचे। उन्होने बताया कि युवा विकास सम्मेलन में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ सवा चार करोड़ राशि की परियोजनाओ का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। युवा विकास सम्मेलन 14 जुलाई को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होगा। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ युवा सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि कृषि मंत्री हलके की दो सड़कों और 55 लाख लागत के भूमि व जल परीक्षण प्रयोगशाला का उदघाटन करेंगे।
सड़कों में 2.24 करोड़ लागत की निर्मित भागखेड़ा से सिवानामाल सड़क, 48.45 लाख लागत की रामपुरा बाईपास से खेड़ाखेमावती सड़क शामिल है। उन्होने बताया कि 38.87 लाख लागत के अग्निशमन केन्द्र सफीदों और 46 लाख राशि से नई सब्जी मंडी की मरम्मत होने वाली सड़कों का शिलान्यास शामिल है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से सफीदों हलके में करीब पांच सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हो चुकें है।
पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक में पीने के मीठे पानी की समस्या को दूर करने के लिए गहरे ट्यूबवेल लगवाये है। पिल्लूखेड़ा महिला महा विद्यालय शुरू होने से 28 गांव की बेटियों को डिग्री की शिक्षा मिलेगी। उन्होने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव पांच साल बनाम चालीस साल में विकास के मुद्दे पर होगा। बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा सड़क निर्माण हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा सड़के सफीदों हलके में बनी है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि युवा विकास सम्मेलन के माध्यम से लोगो को पांच साल का हिसाब दूंगा।
इस मौके पर प्रधान बलजीत बूरा, सूरजभान, कृष्ण गोयल, प्रवीण सेठ, जगमेन्द्र, कुलदीप मल्होत्रा, मास्टर मनोज, संदीप डांगी, राममेहर देशवाल, अजित, बंटी, राम चंद्र देशवाल, रणबीर रोहिल्ला, डाक्टर बलबीर, जगपाल, बलराज देशवाल, सतनाम, सुनील कुंडू, विनोद कांगड़ा, तेलूराम, जयभगवान जोगी, रायसिंह, ओमदत्त, बिजेन्द्र कुंडू इत्यादि लोग शामिल थे।