राष्‍ट्रीय

माता के दर्शन करने जा रहे 11 श्रद्धालुओं की गई जान, घायल भी है दर्जनों

सत्य खबर, शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के शिकार ये सभी लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

यह हादसा शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई. पता चला है कि इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया.

पुलिस के मुताबिक, यह बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी. वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी. इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर उस बस से टकराया और वहीं पलट गया. डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

इस टक्कर से कुछ लोग डंपर के नीचे दब गए. हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई, फिर ढाबे के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े, मगर चारों ओर डंपर से बिखरी गिट्टी पड़ी होने की वजह राहत कार्य शुरू नहीं हो सका. इसके बाद बीच फोन कर पुलिस बुलाई गई, जिसने आनन-फानन में एक क्रेन और बैकहो लोडर का इंतजाम किया और हताहतों को वहां से बाहर निकाला. हालांकि तब तक 11 लोग दम तोड़ चुक थे, जबकि गंभीर रूप से घायल 25 लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.

Back to top button