राष्‍ट्रीय

माता के दर्शन करने जा रहे 11 श्रद्धालुओं की गई जान, घायल भी है दर्जनों

सत्य खबर, शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के शिकार ये सभी लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

यह हादसा शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई. पता चला है कि इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया.

पुलिस के मुताबिक, यह बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी. वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी. इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर उस बस से टकराया और वहीं पलट गया. डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

इस टक्कर से कुछ लोग डंपर के नीचे दब गए. हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई, फिर ढाबे के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए दौड़े, मगर चारों ओर डंपर से बिखरी गिट्टी पड़ी होने की वजह राहत कार्य शुरू नहीं हो सका. इसके बाद बीच फोन कर पुलिस बुलाई गई, जिसने आनन-फानन में एक क्रेन और बैकहो लोडर का इंतजाम किया और हताहतों को वहां से बाहर निकाला. हालांकि तब तक 11 लोग दम तोड़ चुक थे, जबकि गंभीर रूप से घायल 25 लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.

Back to top button