हरियाणा

एनएसएस शिविरों का विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान: राजबीर शर्मा

सफीदों : महाबीर मितल
उपमंडल के गांव हाट के स्कूल में चल रहे एनएसएस कैंप में समाजसेवी राजबीर शर्मा ने मंगलवार को बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और कैंप में शामिल युवा स्वयंसेवकों से देशभक्ति व शिक्षा को लेकर लंबी चर्चा की। अपने संबोधन में राजबीर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य मकसद युवाओं को समाजसेवा से जोडऩा है और उन्हे जीवन की दिक्कतों व उनसे मुकाबले का अहसास करवाना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है और इन्ही स्वयंसेवकों में से बहुत से युवा भारतीय सेना में उच्चस्थ पदों को सुशोभित भी करते हैं। एनएसएस शिविरों का विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यार्थी का केवल एनएसएस कैंप में भाग लेना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हे कैंप के दौरान पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करना चाहिए। एनएसएस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ही ए,बी व सी ग्रेड मिलता है। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button