ताजा समाचार

सड़क हादसे में गई 14 लोगों की जान घायल भी है 20

14 people lost their lives in a road accident, 20 were also injured.

सत्य खबर, नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा सड़का हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप पलटने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए शाहपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग शहपुरा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से अपने गांव अम्हाई देवरी जा रहे थे.

Haryana News: हरियाणा ओलंपिक संघ से जुड़ी बड़ी खबर, 21 पदों के लिए आए 21 नामांकन

पुलिस के मुताबिक यह हादसा बिछिया-बड़झर गांव के पास हुआ है. बुधवार की देर रात एक पिकअप गाड़ी फुल स्पीड में आ रही थी और अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इससे गाड़ी सड़क के किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें छह लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग अम्हाई देवरी गांव के रहने वाले थे और शहपुरा थाना इलाके में आयोजित किसी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे.

Haryana News: मानेसर नगर निगम को देश का नंबर वन बनाने का रहेगा प्रयास- मेयर डॉ.यादव

Back to top button