गुरुग्राम में अवैध मकानों पर तोड़फोड़ करने गई डीपीटी टीम के साथ बदसलूकी और झड़प
Misbehavior and clash with DPT team which went to demolish illegal houses in Gurugram
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के गांव सरमथला में बुधवार को नगर योजनकार विभाग के तोड़फोड़ दस्ते और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। गांव के लोगों ने टीम को घेर लिया मारपीट पर उतारू हो गए। लोगों की एटीपी के साथ भी काफी झड़प हुई। ग्रामीणों ने वहां मौजूद डी टी पी विभाग की गाड़ी की चाबी निकालकर गाली गलौज, बदसलूकी और जमकर झड़प हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम करने का भी प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना क्षेत्र के गांव समरथला में एक अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसमें अवैध तरीके से मकान बने हुए थे। शिकायत पर नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग के एटीपी दिनेश की टीम बुधवार की दोपहर के बाद गांव में टीम लेकर पहुंचे और वहां बने मकानों में तोड़फोड़ शुरू की। जिसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो
कुछ लोग इकट्ठे होकर मौके पर आ गए और एटीपी में टीम के सदस्यों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी बीच डीटीपी और ग्रामीणों के बीच काफी गहमागहमी हुई। लोगों ने डीटीपी टीम पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाल। मामले को बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया और ग्रामीणों को समझाकर टीम को वहां से निकला।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में एटीपी की शिकायत पर समरथला गांव निवासी ओमबीर,बदलू ,ज्ञानवती, धर्मवीर, करतार, रवि, नितेश लाला व अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।