वायरलहरियाणा

गुरुग्राम में 142 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

Demonstration led by Congress Working President Jitendra Bhardwaj on suspension of 142 MPs in Gurugram

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : –

विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन के बाद केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में गुड़गांव के कमान सराय स्थित कार्यालय में एकजुट होकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया,

इस मौके पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा किस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है देश की जनता देख रही है आज विपक्ष जनता की आवाज संसद में उठाना चाहता है तो यह सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित कर देती है इससे साफ पता चलता है कि आज भाजपा सत्ता के नशे में कितनी चूर है, इस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार आम लोगों व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं करेगी, भाजपा की सरकार ने देश के एयरपोर्ट देश के रेलवे समेत सैकड़ो सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में दे दिया है इस सरकार ने सरकारी नौकरी को खत्म करने का काम किया है आज बेरोजगारी से पूरे देश का युवा परेशान है बावजूद इसके यह सरकार आम जनता की समस्याओं पर बात नहीं करना चाहती जो बात करते हैं उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसी लगा दी जाती है भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार जो कर रही है देश की जनता उसे देख रही है आने वाले चुनाव में जनता पाई पाई का हिसाब लेगी

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज,पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र बिल्लू,वरिष्ठ नेता पंकज डावर,वरिष्ठ नेता कुलराज कटारिया,वर्धन यादव, पी सी सी सदस्य पंकज भारद्वाज,पूर्व विधायक रामबीर,कुलदीप कटारिया,महेश घोड़ारोप,अमित भारद्वाज,प्रदीप खटाना,मनीष खटाना,युवा नेता अशोक उल्लावाश,युवा नेता निशित कटारिया,युवा नेता भारत मदान,युवा नेता मनोज आहूजा,युवा नेता राजीव यादव,सुनिल वर्मा,मुकेश सिंगला,रमन वर्मा,धर्मेंद्र मिश्रा,महावीर बोहरा,जयसिह हुड्डा,सूबे सिंह एडवोकेट,मुकेश डागर,नरेश यादव,चेयरमैन सतबीर पहलवान,वरिष्ठ नेता सतबीर पहलवान,सूबे सिंह पटौदी,राजेन्द्र लोकरा,रज्जू चेयरमैन,जितेंद्र बेरवाल,दिनेश शर्मा,पर्ल चौधरी,निर्मल यादव,पूजा शर्मा,सुशील टुलर, जवाहर लाल,सुनील यादव,विजय पाल ठाकरान,रोहित शर्मा करमबीर खटाना,रवींद्र निमोट,सुभाष शर्मा,राकेश शर्मा,लाला त्यागी,हबीब,नाथौली,अशोक रोहिल्ला,विक्की राघव, महेश शर्मा,नरेंद्र नंबरदार, नौरंग खटाना,जवाहर सरपंच,विकाश शर्मा,धर्मेंद्र ,ऋषिराज अंबावता आदि मौजूद रहे।

Back to top button