15 जुलाई को फतेहबाद मे किया जाएगा कबीर महाकुंभ का आयोजन:दुग्गल
भिवानी ,
धानक समाज की ओर से संत कबीर महाराज की जयंती नया बाजार मे
धूमधाम के साथ मनाई गई । जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर रा’यसभा
संासद डीपी वत्स वही विशिष्ठ अतिथि के तौर प्रदेश सरकार मे चेयरपर्सन
सुनीता दुग्गल ने शिरकत की । रा’यसभा संासद डीपी वत्स ने कहा कि
महापुरूष किसी एक जाति विशेष के नही होते ,बल्कि समाज के सांझे होते है ।
वत्स ने कहा कि हमे सभी महापुरूषो की जयंती मिल जुल कर मनानी चाहिए ।
प्रदेश सरकार मे चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो
से समाज मे भाईचारा व स्नेह पैदा होता है । दुग्गल ने कहा कि 15 जुलाई को
फतेहबाद की नई
अनाज मंडी मे राष्ट्र स्तर पर महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य
अतिथि के तौर राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद शिरकत करेगे। दुग्गल ने कहा कि
महाकुंभ की तैयारियो को लेकर जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से लोगो को
न्यौता दिया जा रहा है । दुग्गल ने लोगों को न्यौता देते हुए कहा कि अधिक
से अधिक संख्या में फतेहबाद में आयोजित होने वाले महाकुंभ में भाग ले! लोकतंत्र सुरक्षा मंच महिला प्रदेशाध्यक्ष अमन
तंवर राघव ने कहा कि संत कबीर ने पूरे विश्व को ज्ञान का संदेश दिया है
और उनकी नीतियो पर चलते हुए हमे समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए
तभी समाज तरक्की करेगा । इस अवसर पर रविन्द्र खरे ,आजाद सिंह ,बंसीलाल
,सुरेन्द्र ,अनिल डाबला ,धर्मबीर डाबला,प्यारे लाल ,भगवानदास ,किरोडी
,नवीन पचेरवाल,राजकुमार ,रवि ,ईश्वर सहित अन्य मौजूद रहे ।