हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन, करीब 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े : डॉ. अशोक तंवर
2 lakh government posts are vacant in Haryana says Dr Ashok Tanwar
सत्य खबर/ फतेहाबाद : आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के चौथे दिन आप चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने प्रेसवार्ता कर बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और चौथे दिन करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस बदलाव यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी लोगों की समस्याओं को जान रही है। आम आदमी पार्टी की ये अमूलचूल व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। इसमें नए लोगों को लगातार जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव और कस्बे में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का जोरदार स्वागत किया रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि करीब 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। लेकिन लोगों को रोजगार नहीं दे रही। बेराजगारी के कारण युवा अपनी जमीन को बेचकर विदेशों की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं। आंकड़े बताते हैं कि सीएम सीटी करनाल से हर साल 3500 युवा विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसके अलावा डोंकी की रास्ते अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार है, क्योंकि रोजगार और शिक्षा को लेकर हरियाणा सरकार की नीतियां सही नहीं है। जिसका खामियाजा प्रदेश में युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र डेढ़ साल में 37000 युवाओं को नौकरी दे दी है।
उन्होंने कहा दुर्भाग्यपुर्ण बात यह है कि खट्टर सरकार प्रदेश के 10,000 युवाओं को रोजगार देने के लिए इजराइल भेजने का ऑफर दे रही है। जिसके लिए सरकार ने विज्ञापन निकाला है, जोकि हरियाणा सरकार की विफलता का प्रतीक है। हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को युद्ध में झोंकना चाहती है। इजराइल और हमास में युद्ध जारी है और खट्टर सरकार को वहां रोजगार के अवसर नजर आ रहे हैं। इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार को हरियाणा के युवाओं के भविष्य और जीवन की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन सबसे मजबूत है। आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि इस बदलाव के साक्षी बनें और निश्चित करें कि हरियाणा में नया नेतृत्व आए।
also read: हरियाणा: सड़क हादसे ने ले ली तीन युवकों की जान