वायरलहरियाणा

Haryana : ब्राहमण सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सतीश शर्मा डाहर के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित

सत्य ख़बर,पानीपत :

ब्राहमण सभा के पानीपत के जिला प्रधान सतीश शर्मा डाहर को हाल ही में ब्राहमण सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सतीश शर्मा डाहर के ब्राहमण सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सोमवार को गोहाना रोड स्थित पुराना शुगर मिल के सामने परशुराम धर्मशाला में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें पानीपत जिलाभर के ब्राहमण समाज के सैकडों गणमान्य लोगों ने सतीश शर्मा डाहर का फूलमालाओंए पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके ब्राहमण सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश शर्मा डाहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के ब्राहमण समाज ने उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उस पर वे खरा उतरेंगे और समस्त हरियाणा में समाज के हित में काम करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सतीश शर्मा डाहर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व भाजपा द्वारा पिछले कुछ अर्से से ब्राहमण समाज का कम तवज्जो दी जा रही है और ब्राहमण समाज पहले के मुकाबले अब राजनीतिक रूप से पिछड रहा है। इसलिये हरियाणा में एक अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी मांग है कि दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस व भाजपा द्वारा ब्राहमण समाज को इस बार 20-20 टिकटें दी जाए। सतीश शर्मा ने मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के अंश के लोगों से आह्वान किया कि वह 25 अगस्त को कुरूक्षेत्र में आयोजित समरसता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भगा लें। उन्होंने बताया कि हमारे अंश में गौड़, सारस्वत,भट्ट, जांगिड़, धीमान, पांचाल, त्यागी, बैरागी, गोसांई, जोगी, व्यास, उपाध्याय, डकौत, महाब्रह्मण, भूमिहार, गढ़वाली आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ब्राहमण सभा द्वारा पानीपत जिला में सामाजिक कार्य करवाये जाते रहे हैं और अब उसी तरह से प्रदेश में भी ब्राहमण सभा द्वारा प्रमुखता के साथ सामाजिक कार्य करवाये जाएगें। बता दे कि इसी माह 18 अगस्त को रोहतक में आयोजित ब्राहमण सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक में सतीश शर्मा डाहर को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र हल्दाना, सतनारायण छदिया सरपंच, पूर्व पार्षद पति जसमेर शर्मा, सुशील कुमार कौशिक, सतीश कुमार, विरेंद्र अत्री, रामनिवास गवालडा, रमेश शास्त्री, ईश्वर शर्मा, मोहन शर्मा, रामफल शर्मा व अजमेर सहित भारी संख्या में ब्राहमण समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Back to top button