राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ रही, अधिकारी दोगली नीति अपना रहे हैं।

 

सत्य, ख़बर ,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते गुरुग्राम में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला में टीमों द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह को एमसीसी नोडल अधिकारी बनाया हुआ है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

शनिवार को निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर एक बड़ा अभियान चलाया गया, जिसके तहत मुख्य सडक़ों, गलियों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के हजारों पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को हटाने की कार्रवाई टीमों द्वारा की गई। अभियान के दौरान एक ओर जहां अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह पल-पल की जानकारी लेते रहे, वहीं दूसरी ओर संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव भी अपने-अपने जोन में कार्यरत टीमों के संपर्क में रहकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे।

शनिवार को टीमों द्वारा ओल्ड दिल्ली रोड़, महरोली रोड़, ओल्ड रेलवे रोड़, न्यू रेलवे रोड़, सेक्टर-12 चौक से सीआरपीएफ चौक, शीतला माता रोड़, पालम विहार रोड़, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक, सदर बाजार, अशोक विहार, धर्म कॉलोनी सहित आयुध डिपो के प्रतिबंधित एरिया में स्थित कॉलोनियों, बस स्टैंड से इफ्को चौक, बसई चौक, सेक्टर-9, राजीव चौक से सोहना चौक, सेक्टर-14, जेल कॉम्पलेक्स, सेक्टर-37, सेक्टर-7, सेक्टर-5, भीमनगर सहित जोन-3 व जोन-4 क्षेत्रों की मुख्य सडक़ों, चौक-चौराहों, बिजली व स्ट्रीट लाईट के खंबों आदि पर लगे होर्डिंग, बैनर, स्टीकर आदि को हटाया गया है।

अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के अनुसार जिला में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रानुसार इंचार्ज अधिकारी लगाए हुए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। टीमों द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों के अलावा प्रचार सामग्री ना लगाई जाए। टीमें रविवार को भी विशेष अभियान के तहत निगम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करेंगी।
बता दें कि निगम अधिकारी केवल दोगली नीति अपनाकर कुछ जगहों से अवैध होर्डिग, बैनरस हटाकर खानापूर्ति कर रहे हैं।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button