हरियाणा

21 अक्टूबर को जनता बताएगी बीजेपी 75 पार या बाहर – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सत्यखबर महेन्द्रगढ (राधेश्याम) – महेन्द्रगढ की आदर्श रामलीला के ग्राउंड में कॉंग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा तथा पूर्व मुख्यमंत्री व सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की। इस सम्मेलन का आयोजन पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह ने किया जबकि पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह द्वारा भी अपने सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ इसमे भागीदारी निभाई गयी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहाकि इन्होंने अगर एक भी विकास का कार्य किया हो तो वे बताये उनके कार्यकाल में अनेको घोटाले सामने आये है। इस सरकार से सभी वर्ग दुखी है चाहे वो कर्मचारी हो या चाहे वो व्यापारी हो। हमारा एक ही लक्ष्य है और एक ही नारा है खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचाओ मौका है। हमारी सरकार आने पर बुजुर्ग पेंशन 5 हज़ार कर दी जाएगी व किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहाकि कोंग्रेस में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नही है सभी कार्यकर्ताओं की एकता के बल पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहाकि इस सरकार मे कोई काम नही हुआ। बीजेपी की 75 पार की बात सब झूठी बाटे है जनता 21 अक्टूबर को सब बता देंगी। कोंग्रेस विधानसभा चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button