हरियाणा

गुरुग्राम में गैंगस्टर की पत्नी ने होटल मालिक से मांगी 2 करोड़ की फिरौती पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के थाना बिलासपुर में 15 सितंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक होटल में काम करता है।10 सितंबर को इनके होटल के नंबर पर किसी ने फोन करके अपना परिचय कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह के सदस्य के रूप में कराते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी तथा फिरौती नहीं देने पर होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

 

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

उप-निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 20 हजार रुपयों की ईनामी 1 महिला आरोपी मनीषा (उम्र-35 वर्ष) पत्नी कौशल चौधरी निवासी गांव नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम को आज देवीलाल कॉलोनी, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की।

 

उपरोक्त आरोपित महिला से पुलिस पूछताछ में होटल हाइवे किंग नीमराना, राजस्थान पर फिरौती के लिए फायरिंग करवाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। इसके अतिरिक्त आरोपित ने मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 4 आरोपियों को तथा सैक्टर-29, गुरुग्राम के क्षेत्र से पकड़े गए 1 व्यक्ति को अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी खुलाशा किया।

 

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

उपरोक्त आरोपी महिला मनीषा के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में 3 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। आरोपी इससे पहले भोंडसी जेल, गुरुग्राम तथा होशियारपुर (पंजाब) की जेल में भी रह चुकी है।

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला के कब्जा से 2 मोबाईल फोन भी बरामद किए गए हैं।

Back to top button