Haryana
25 सितंबर को मनाए जाने वाले सम्मान समारोह को लेकर इनेलो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
इनेलो-बसपा गठबंधन लोगों की पहली पसंद – रविंद्र गागड़वास सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – ताऊ देवीलाल के 105वें सम्मान दिवस को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान। आगामी 25 सितंबर को इनेलो द्वारा गोहाना में मनाए जाने वाले जननायक ताऊ देवीलाल के 105वें सम्मान दिवस को लेकर सोमवार को इनेलो के महेंद्रगढ़ युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र गागड़वास की […]
इनेलो-बसपा गठबंधन लोगों की पहली पसंद – रविंद्र गागड़वास
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – ताऊ देवीलाल के 105वें सम्मान दिवस को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान। आगामी 25 सितंबर को इनेलो द्वारा गोहाना में मनाए जाने वाले जननायक ताऊ देवीलाल के 105वें सम्मान दिवस को लेकर सोमवार को इनेलो के महेंद्रगढ़ युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र गागड़वास की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पालड़ी पनिहारा, जाट, भूरजट, पाली, धोली, बास, खुडाना, ढाणी आकोदा सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को सम्मान दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को लेकर निमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रविंद्र गागड़वास ने कहा कि ताऊ देवीलाल जननायक इसलिए कहे जाते हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा आमजन की सेवा की तथा जहां तक संभव हो पाया दु:ख-दर्द में भी शामिल हुए। आज उन्हीं के पद चिह्नों पर चलकर इनेलो पार्टी भी समाजहित में कार्यरत है। जब से इनेलो-बसपा गठबंधन बना है, विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। विपक्षी पार्टियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इनेलो-बसपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को कैसे रोका जाए। हर रोज इन पार्टियों के नेता उल्टे-सीधी ब्यान दे रहे हैं। यह गठबंधन स्व. काशीराम व स्व. देवीलाल की नीतियों का आगे बढ़ाने वाले ओमप्रकाश चौटाला व बसपा प्रमुख मायावती की जनहितैषी सोच का गठबंधन है, जो प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक दिलाने का कार्य करेगा। आज प्रदेश की जनता वर्तमान तथा पूर्व की सरकारों से तंग आ चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने सम्मान समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर सुनिल रिवासा, रतिराम आर्य, विषमभर मालड़ा, हरिश खेड़ा, दिनेश पालड़ी सहित अनेकों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।