370 घंटे में कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ लगाएंगे हरियाणा के 60 धावक, लाल चौक पर फहराएंगे तिरंगा
सत्यखबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) – जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के उपलक्ष में शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा एकता शांति सद्भावना दौड़ आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में कन्याकुमारी के गांधीधाम से शुरू होकर कश्मीर तक 370 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौड़ में 60 प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे। पत्रकार वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों को दी। इस मौके पर शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष और धावक मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए निवर्तमान मंत्री विपुल गोयल ने बताया की धारा 370 हटाने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले 60 धावक आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी दौड़ शुरू करेंगे और बिना रुके 370 घंटे में कश्मीर के लाल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे उन्होंने बताया कि इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं ।
वही शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया की इस दौड़ का आइडिया इन तमाम धावकों द्वारा दिया गया था और अब यह धावक बाई रोड कन्याकुमारी के गांधीधाम पहुंचेंगे और दो अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे यह दौड़ शुरू होगी और कुल 370 घंटे में दिन रात दौड़ते हुए यह धावक कश्मीर के लाल चौक पहुंचेंगे और झंडा फहराएंगे उन्होंने बताया कि इस दौड़ में शामिल सभी 60 धावक प्रोफेशनल धावक हैं।
इस मौके पर मुख्य धावक योगेश ने बताया की इस दौड़ में धावकों की छह टीमें बनाई जाएंगी और हर टीम 25 किलोमीटर दौड़ेगी उसके बाद दूसरी टीम दौड़ना शुरू कर देगी ।