हरियाणा

कल से नोमिनेशन शुरु, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन कार्यालय में बनाए स्पेशल डेस्क

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है, कल से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन मतदान केंद्र के अंदर अथवा 100 मीटर दायरे के बीच मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर मतदान केंद्र से मतदान करते हुए कोई वीडियो अथवा फोटो बाहर जाता है तो संबंधित अधिकारी और वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि जिले में कुल 700 बूथ बनाए गए हैं जिनमें पौने छह लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं।

वृद्धों, दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने की विशेष प्रबंध किए गए हैं इसके साथ ही महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं जहां सभी अधिकारी एवं कर्मचारी महिलाएं होंगी। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए भी प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ लगते राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाकेबंदी एवं अन्य एतिहायती कदम उठाए जा रहे हैं। पड़ोसी राज्य से कोई ऐसी गतिविधि न हो जिससे चुनाव प्रभावित होते हैं इसके लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। तीनों विधानसभाओं के लिए ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया आज शाम की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना है।

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव को पारदर्शिता व बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलेंस की 17, फ्लाईंग स्क्वायड की 15 और वीडियो सर्विलेंस की 6 टीमें बनाई गई है। आदर्श आचार संहिता की शिकायत के लिए सी-विजिल एप भी लागू किया गया है, जिसका निपटारा 100 मिनट में किया जाएगा। इसके अलावा आम नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 भी चालू किया गया है जिसकी निरंतर रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनावों की दृष्टिगत अब जिले के करीब 9317 हथियारों धारकों में से 7395 ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं जबकि अन्य आज शाम तक जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया अफवाहों से निपटने के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं। सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को किसी राजनैतिक दल के बारे में कोई शिकायत है तो वे संबंधित निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करवा सकता है या फिर उनके टिव्टर हैंडलर पर भी अपनी शिकायत दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button