हरियाणा में मंगलवार को 12वीं की परीक्षा में पकड़े गए 38 नकलची, 8 प्रयवेक्षकों को हटाया
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सरकार और प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल के मामले पूरी तरह से रुके नहीं हैं। मंगलवार को 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 8 पर्यवेक्षकों को हटाया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सरकार और प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल के मामले पूरी तरह से रुके नहीं हैं। मंगलवार को 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 8 पर्यवेक्षकों को हटाया गया है।
इसके अलावा प्रदेशभर में 38 नकल के मामले भी दर्ज किए गए। मंगलवार को प्रदेशभर में 1070 केंद्रों पर 76,440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि मंगलवार को 12वीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र एवं डीएलएड री-अपीयर व मसौ चांस की परीक्षा हुई।
प्रदेश भर में नकल के 38 मामले दर्ज
कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले भी पकड़े गए। प्रदेश भर में नकल के 38 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 3 केस दर्ज किए।
बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते ने भिवानी के भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 3 केस दर्ज हुए। वहीं उप सचिव संचालन उड़नदस्ते ने नकल के 6 केस दर्ज किए। नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों की ओर से प्रदेशभर में नकल के 26 मामले दर्ज किए गए।
वहीं नरवाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा की अंग्रेजी के पेपर में परीक्षार्थी जयवीर की जगह डूमरखां गांव निवासी गौरव को परीक्षा देते पकड़ा है। उसने कंप्यूटरीकृत फर्जी रोल नंबर और क्यूआर कोड भी तैयार किया था। पुलिस ने पकड़े गए छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हटाए गए पर्यवेक्षकों पर होगी विभागीय कार्रवाई
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र नूंह-16-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर से पर्यवेक्षक सुभाष चंद को ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। आरएएफ-3 ने परीक्षा केंद्र रावमावि आंवली-1 (गोहाना) का निरीक्षण किया। यहां परीक्षा शुरू होने बाद भी मोबाइल फोन मिलने पर पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया।
सचिव उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र पुर-2, राकवमावि से पर्यवेक्षक कविता अंग्रेजी अध्यापक तथा पवन कुमार को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यमुक्त कर दिया। उपमंडल उड़नदस्ते गोहाना ने परीक्षा केंद्र रावमावि धनाना नाना से पर्यवेक्षक दिलबाग सिंह तथा एसडीएम उड़नदस्ते भिवानी ने परीक्षा केंद्र पुर-2 राकवमावि से पर्यवेक्षक प्रियव्रत को उनके परीक्षा कक्ष में अनियमितता मिलने पर कार्यभार मुक्त कर दिया।
एसडीएम उड़नदस्ते गोहाना ने परीक्षा केंद्र कधूरा-1 (बी-1) रावमावि से पर्यवेक्षक निरंजन और संजय जेबीटी को उनके डयूटी वाले कक्ष में भौतिक विज्ञान की पर्चियां मिलने पर कार्यमुक्त कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई।