हरियाणा
गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 की मौत 6 घायल, हादसा CCTV में हुआ़ कैद
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में शनिवार शाम करीब 7 बजे अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अभी तक चार की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गए,यह हादसा शहर के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार अचानक गिरने से हो गया। इससे वहां बैठे 2 बच्चों समेत 6 व्यक्ति चपेट में आ गए। ये सभी दीवार के मलबे के नीचे दब गए। जिससे एक बच्ची खुशबू समेत 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन की बचाव टीम व अधिकारी मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने में लग गए।
इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं, अचानक दीवार गिरती है और वे नीचे दब जाते हैं। दीवार को गिरता देख वे कुर्सियों से उठ कर भागने का प्रयास भी करते हैं, लेकिन बच नहीं पाए।
दीवार के नीचे दबते ही आसपास के लाेग इसके नीचे दबे लोगों को निकालने में लग गए।
श्मशान घाट की दीवार के मलबे में दबे लोगों को आनन फानन में गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्ण, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गयी है। घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से लगते इलाके की है।
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शवों को कब्ज़े में ले लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दीवार के साथ यहां लकड़ियां डाली गई हैं। इस वजह से दीवार झुक गई गई थी। कुछ लोग गली में दीवार के साथ बैठे हुए थे व बच्चे इसके पास खेल रहे थे तो अचानक दीवार गिर गई। वहां खड़ी कुछ बाइकें भी मलबे के नीचे दबी गई । इस हादसे से वहां रहने वाले लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।