ताजा समाचार

हरियाणा में विकसित होंगे 41 नए सेक्टर, एम्प्रेक्स को 178 एकड़ जमीन आवंटित

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने होली पर विधानसभा में करीब दो दर्जन घोषणाएं की हैं। वहीं वित्त मंत्री के नाते CM नायब सैनी 17 मार्च को राज्य का साल 2025-26 का बजट पेश करेंगे

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने होली पर विधानसभा में करीब दो दर्जन घोषणाएं की हैं। वहीं वित्त मंत्री के नाते CM नायब सैनी 17 मार्च को राज्य का साल 2025-26 का बजट पेश करेंगे। लेकिन उन्होंने बजट से पहले ही प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें दे दी हैं। CM ने घोषणा की है कि NCR में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों को लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है।

इसके साथ ही CM ने राज्य के विभिन्न शहरों में 41 नये सेक्टर विकसित करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने का काम चल रहा है।

खरखौदा में 18 हजार करोड़ के निवेश

पेनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं। आईएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा। खरखौदा में मारुति उद्योग के 18 हजार करोड़ के निवेश वाले प्लांट का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा। यहां कारों का उत्पादन चालू हो चुका है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित कर चरणबद्ध विस्तार करेंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 जिलों में हो रही झमाझम बारिश, 3 में छाए बादल

10 नई IMT होंगी विकसित
CM ने राज्य में 10 नई आईएमटी विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक आईएमटी जुलाना क्षेत्र में बनाई जाएगी। पांच लाख लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के विपरीत दो लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और आने वाले सालों में तीन लाख नई लखपति दीदी तैयार होंगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगने वाली महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। डंकी तरीके से विदेश जाने वाले युवाओं की मुश्किल खत्म करते हुए कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून भी इसी बजट सत्र में बनेगा।

राज्य में नशे को जड़ से खत्म करने में पड़ोसी राज्यों की मदद लेने के साथ ही सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्दी ही उनके साथ बैठक करने वाली है।

एम्प्रेक्स को 178 एकड़ जमीन आवंटित
राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए CM नायब सैनी ने विधानसभा में कहा कि सोनीपत के बडही में रेल कोच फैक्टरी को विकसित किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट द्वारा मानेसर में 140 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में जल्द बनेंगे नए जिले और तहसील, CM सैनी ने दी जानकारी

अमेजान गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाएगा। एम्प्रेक्स को आईएमटी सोहना में 178 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से पानीपत में मेगा प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जबकि करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button