हरियाणा

Gurugram में 5 गोलियों से हुई शराब कारोबारी की हत्या, मुख्य शूटर अंकित गिरफ्तार

18 मार्च को Gurugram के हयातपुर गांव में दिनदहाड़े पांच गोलियां मारकर शराब कारोबारी बलजीत की हत्या कर दी गई थी। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य शूटर अंकित सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस हत्या को शराब के कारोबार में आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। मुख्य शूटर अंकित को एसटीएफ ने मोहाली से तीन दिन पहले गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर अक्षय सेठी से जुड़े हुए हैं और हत्या उसी के इशारे पर की गई।

कार्यालय में सोते समय मारी गई थी गोलियां

18 मार्च को शाम करीब चार बजे बलजीत अपने दफ्तर में बिस्तर पर लेटे हुए थे, तभी आरोपी पहुंचे और बलजीत के भतीजे दीनेश के बारे में पूछताछ की। लेकिन जब बलजीत ने बताया कि दीनेश मौजूद नहीं है, तो उन्हें ही पांच गोलियां मार दी गईं। इसी दौरान ड्राइवर रविंदर और एक अन्य कर्मचारी राम को भी गोली लगी। इस वारदात के बाद दीनेश ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें उसने शराब व्यापार को लेकर रंजिश की बात कही और ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया और झज्जर निवासी नरेश सेठी पर शक जताया।

दिल्ली पुलिस हवलदार सुसाइड केस में सीपी से लगाई गिरफ्तारी की गुहार,2 गांवों में मातम और तनाव ?

Gurugram में 5 गोलियों से हुई शराब कारोबारी की हत्या, मुख्य शूटर अंकित गिरफ्तार

मोबाइल ऐप से चल रहा था गैंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर अक्षय सेठी विदेश से इस गैंग को चला रहा था और आरोपी उसके संपर्क में थे। आरोपी टेकचंद ने पूछताछ में बताया कि वो ‘जांगी’ और ‘सिग्नल’ ऐप के ज़रिए अक्षय से बातचीत करता था। अंकित ने भी पूछताछ में यही खुलासा किया कि बलजीत की हत्या अक्षय के कहने पर की गई थी। वहीं, नरेश सेठी पहले से ही जेल में बंद है और अक्षय, जो पहले नरेश के लिए काम करता था, अब गैंग को खुद ही चला रहा है। अक्षय करीब दो साल पहले विदेश भाग गया था।

Haryana में कौशल रोजगार निगम के अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी पर गरमाई सियासत, सुरजेवाला ने उठाए सवाल
Haryana में कौशल रोजगार निगम के अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी पर गरमाई सियासत, सुरजेवाला ने उठाए सवाल

हरियाणा का वांछित अपराधी है अंकित

एसटीएफ डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि अंकित को हाल ही में आर्म्स एक्ट के एक मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया गया था। अंकित हरियाणा का कुख्यात अपराधी है और उस पर हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में हत्या, एनडीपीएस एक्ट, झगड़ों समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। यहां तक कि उसने पिलानी में अपने चाचा की हत्या भी की थी। उस पर 1.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। अब Gurugram पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मंगलवार तक अंकित से पूछताछ की जाएगी।

Back to top button