75 घोटाले कर भाजपाई चले लोगों से फिर घोटाले करने का आशीर्वाद लेने – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूरे प्रदेश में भाजपा 75 पार का नारा देकर अपनी नाकामियों को छिपा रही है। भाजपा 75 पार नहीं बल्कि सत्ता से बाहर होगी। पैसे के दम पर भाजपा सत्ता हथियाना चाहती है लेकिन भाजपा की मनी पावर पर जेजेपी-बसपा गठबंधन का मेनपावर भारी पड़ेगा।
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर घेरते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री जी से यह पूछना चाहता हूं कि प्रदेश की जनता से किस काम का आशीर्वाद मांग रहे हैं? क्या वे 80 लोगों को मरवाने का आशीर्वाद, पांच हज़ार करोड़ से ज्यादा ओवरलोडिंग घोटाले का आशीर्वाद, रोडवेज में किलोमीटर स्कीम घोटाले का आशीर्वाद, दवा घोटाले का आशीर्वाद, मीटर घोटाले का आशीर्वाद या एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति डकारने का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार दोनों हाथों से प्रदेश के खजाने को लूट रही है। उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू में खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी माना है कि भाजपा राज में घोटाले हुए हैं। सीएम की स्वीकारोक्ति से साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा सरकार द्वारा किए गए हर घोटाले की जांच करवाई जाएगी और जनता के गाढ़े खून कमाई के लूटे गए पैसों की रिकवरी की जाएगी।
जेजेपी नेता ने कहा कि मनी पावर के सहारे भाजपा सत्ता में आना चाहती हैं और पूरे प्रदेश में एक आर्टिफिशियल वेव बना रखी है, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा का जमीनी स्तर पर भारी विरोध है और आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना असंवेदनशील चेहरा सबके सामने रखा है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दौरान सामने जल रहे व्यक्ति को देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उसे बचाने की बजाय तुरंत अपनी चुनावी रथ यात्रा लेकर दुबक कर ऐसे भागे जैसे उन्हें प्रदेश की प्रजा से कोई वास्ता न हो।
भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिले में आयोजित अलग-अलग जजपा-बसपा की संयुक्त जिला स्तरीय बैठकों में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाली 25 सितंबर को महम में जननायक चौधरी देवी लाल की जयंती पर सम्मान दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में जेजेपी-बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचें तथा महम की धरती से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि 28 दिन बाद होने वाले इस सम्मान दिवस समारोह के लिए जजपा-बसपा का कार्यकर्ता हलके के प्रत्येक गांव एवं घर में जाएं और सम्मान दिवस समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दें।
इस बैठक में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि झूठी व घमंडी भाजपा सरकार के खिलाफ जजपा-बसपा का गठबंधन मजबूती के साथ किसान व कमेरे की लड़ाई लड़ रहा है और आगामी विधानसभा में जनता के आशीर्वाद से जजपा-बसपा गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनेगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान एवं कमेरे वर्ग का राज लाने के लिए यह सुनहरा मौका है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करें और सत्ता परिवर्तन की नींव रखें। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों में यह ताकत है कि वह बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकते हैं।