जुलाना में सामुहिक एकजुटता से जल रही है शिक्षा की अलख
सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – कहते हैं कि एकता में अनेकता कि जब किसी भी कार्य में सामुहिक भागीदारिता सुनिश्चत हो जाए तो उस कार्य की सफलता पर कोई प्रश्र चिन्ह नही रहता है ऐसा ही अनोखा एंव सराहनीय कार्य हरियाणा के जिला जींद के खंड जुलाना के ग्रामीणों ने कर दिखाया है जहां ख्ंड के 38 गावों के लोगों ने सामुहिक रूप से करीब दो करोड़ की राशी जुटाकर सभी 38 गावों में सामुहिक पुस्कालय स्थापित कर दिए यह पुस्तकालय विशेषक गरीब परिवार के बच्चों एंव लड़कियों के लिए बहुत बड़ी सौगात के रूप में कारगर साबित हो रहे जो कि इन पुस्कालयों में विषय से संबिधत पुस्तकों के अलावा प्रतीयोगी पुस्तकों का अध्ययन कर इनका लाभ उठा रहें हैं, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन पुस्तकालयों का गत माह प्रमुख समाजसेवी अन्नाहजारे ने सामुहिक रूप से इन पुस्तकालयों शुभारंभ किया था।
गांव की लड़कियों का कहना है कि उन्हे इन पुस्तकालयों का बहुत अधिक लाभ मिला हैं क्योंकि लड़के तो कहीं भी जाकर पड़कर आ सकतें है लेकिन उन्हें यह सुविधा गांव में घर के समीप मिल गई है जिससे उन्हे अब शिक्षा ग्रहण करने में काफी लाभ मिला है। उन्होने बताया कि सामुहिक भागीदारीता होने के कारण इन पुस्तकालयों में व्यवस्था बनाए रखने में भी काई कठिनाई नही आती जिससे आपसी सद्भाव भी बढ़ता हैं।