सत्य खबर, पानीपत ।8 accused, including 2 minors, arrested for rioting in Panipat.
पानीपत में रविवार को कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म व उझा रोड पर दुकानों में तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाने और लूटपाट करने वाले 2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान नितेश निवासी सालवन जिला करनाल हाल भापरा समालखा, सुमित निवासी गांव उझा, साहित निवासी चुलकाना, राहुल निवासी सिवाह, विशाल निवासी नलवा कॉलोनी और अंकित निवासी शिमला गुजरान और दो की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक गंडासी, 2 हथोड़े और 2600 रुपए की नकदी बरामद की है। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां बालिग 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया और दोनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है। मित्तल मेगा मॉल के सामने पार्क में बैठकर बनाई रणनीति एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि रविवार को वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर सनौली रोड से नितेश, सुमित, साहिल, राहुल, विशाल और अंकित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक वॉट्सऐप गु्रप बनाया हुआ है।
Also Read:गुरुग्राम में रविवार रात्रि धार्मिक स्थल में फिर आगजनी की घटना घटी। पुलिस जांच में जुटी
जिसमें काफी संख्या में युवक जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने गु्रप के 8-9 अन्य साथियों के साथ 6 अगस्त को मित्तल मेगा माल के सामने पार्क में बैठकर उत्पात मचाने की योजना बनाई। जहां से आरोपी -5 बाइकों पर सवार होकर निकले और दुकानों से हथोड़े उठाकर कई दुकानों में तोडफ़ोड़ कर नकदी निकाल ली। आरोपियों ने रास्ते में मिले कई युवकों से साथ मारपीट की। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वॉट्सऐप गु्रप के एडमिन नाबालिग सहित दो नाबालिग आरोपियों को सोमवार को डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा की गई वारदातों के संबंध में थाना चांदनी बाग में अलग-अलग 3 मुकदमे दर्ज हैं। मयंक मिश्रा ने बताया कि जिले किसी प्रकार के तनाव की कोई स्थिति नहीं है हालात सामान्य है। ये महज शरारती तत्वों की हरकत है। जिला पुलिस मुस्तैद है। एसपी अजीत सिंह शेखावत स्वयं पुलिस टीमों से पल पल की जानकारी लेकर विशेष नजर बनाए हुए हैं।
Also Read:चौधरी उदयभान के नेतृत्व में नूंह जाएगा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल