असंध :रोहताश वर्मा
शहर के बजरंग जिम में कांग्रेस पार्टी द्वारा
कार्याकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ
नेता वीरेंद्र मराठा ने बतौर अतिथि शिरकत की। बैठक में पहुंचने पर
कार्यकताओं ने मराठा का स्वागत किया। बैठक में 9 सितंबर को पेहवा से शुरू
होने वाली पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रैली को लेकर
विचार विमर्श किया गया। वीरेंद्र मराठा ने कार्यकर्ताओं से ’यादा से ’यादा लोगों को रैली में लेकर जाने का
आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिहोवा रैली में असंध से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। वीरेंद्र मराठा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित
करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी और प्रत्याशी की रीढ़ होते हैं। बिना कार्यकर्ताओं के किसी भी संगठन को खड़ा नहीं किया जा सकता।
मराठा ने कहा कि पिछले पांच चरणों में हुई पूर्व सीएम की जनक्रांति यात्रा को अपार
जनसमर्थन मिलने से साफ जाहिर है कि प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह
हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि 9
सितंबर को पिहोवा रैली में असंध से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह़वान करते हुए कहा कि अब जितनी ’यादा मेहनत
करेंगे, उसका जल्द लाभ उन्हे मिलने वाला है। इसलिए सभी कार्यकर्ता जोर
शोर से पार्टी के प्रचार में जुट जांए। वीरेंद्र मराठा ने कहा कि भाजपा
की पोल लोगों के सामने खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश में
सरकार होने के बाद असंध में कोई भी काम नहीं हो पाया है। आज असंध हल्का
बदहाली की कगार पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार
बनने के बाद असंध शहर और हल्का प्रदेश में नंबर वन पर होगा। उन्होंने कहा
कि आज व्यापारी, किसान, मजदूर और कर्मचारी की हालत खराब हो चुकी है।
बाजार से खुशहाली गायब है। किसान लूट रहा है। ऐसे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा
ने इस सरकार को प्रदेश से हटाने के लिए जनक्रांति रथयात्रा की शुरूआत की।
जिसे मिल रहे जनसमर्थन से साफ है कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में पूर्व
सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक
के दौरान कांग्रेसी नेता रविदत्त कौशिक अरड़ाना, मंगली राम शर्मा, जगत
राम गुप्ता, मॉ रामकुमार
पीटीआई, जयभगवान शर्मा, रमेश प्रजापत, सुक्रमपाल जयसिंहपुरा, सरदार फौजा
सिंह बिलौना, नवाब सिंह रत्तक, गुरदेव डेरा गुजरातिया, जोगिंद्र मेहरा
असंध, अनिल फफडाना, कृष्ण जिंदल, रामनिवास, रामधारी, डिंपल बिलौना सहित
अन्य मौजूद रहे।
Benefits of recycling aluminum scrap Aluminium scrap heat treatments Scrap metal reclamation and recovery services