राष्‍ट्रीय

नरवाना में लड़की की शादी में 108 कन्याओं का पूजन कर बांटी श्रीमद्भागवत गीता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर शाखा हरियाणा एवं हिमाचल के संयोजक धर्मपाल गर्ग ने अपनी लड़की काजल के विवाह पर बेटियों का मान-सम्मान करने के लिए हाऊसिंग बोर्ड स्थित अपने निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पूर्व 108 कन्याओं के चरण धोकर उनका पूजन किया गया और उसके बाद उनको सात्विक भोजन करवाया गया। कन्याओं को भोजन करवाने के बाद हर कन्या को दान-दक्षिणा के साथ एक-एक श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई। संयोजक धर्मपाल गर्ग ने कहा कि लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है, फर्क है तो केवल सोच का। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की इच्छा थी कि लड़की काजल की शादी पर कन्याओं का पूजन किया जाये, ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाये कि बेटियां माता-पिता पर बोझ नहीं होती हैं। इसलिए सभी परिजनों ने मिलकर कन्याओं का मान-सम्मान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धर्मपाल गर्ग द्वारा 108 कन्याओं का पूजन कर धार्मिक पुस्तक गीता बांटने की सब लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि इससे समाज में बेटियों के प्रति सोच में अवश्य फर्क पड़ेगा। इस अवसर पर अचल मित्तल, केसी मित्तल, रमेश वत्त्स, अमित सिंगला, संजय भारद्वाज, अंकित गर्ग आदि मौजूद थे।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

गरीब कन्याओं का विवाह करवाते हैं धर्मपाल गर्ग
नारायण सेवा संस्थान के हरियाणा संयोजक धर्मपाल गर्ग हर सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं, चाहे दिव्यांग का इलाज करवाने की बात हो या फिर गरीब व्यक्तियों व बच्चों के इलाज करना हो। इसके अतिरिक्त उनकी संस्था द्वारा 21 गरीब कन्याओं का विवाह करवाया था, जिसके लिए उन्होंने दिल-खोलकर दान दिया था। धर्मपाल गर्ग का कहना है कि जीवन में खाली हाथ आये थे और खाली हाथ ही जायेंगे, लेकिन व्यक्ति का नाम अवश्य यहीं रह जाता है।

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button