सीआरजेड सोनीपत ने नरवाना को 3-2 से हराकर भगतसिंह हाकी कप जीता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नवदीप स्टेडियम में आजाद स्पोर्टस कल्ब के तत्वाधान में आयोजित 25वां शहीद भगत सिंह हॉकी कप का विधिवत रूप से समापन हुआ। जिसमें समाजसेवी दरवेश पुनिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता टीम को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत भूषण गुप्ता ने की। दरवेश पुनिया ने कहा कि नरवाना जैसे छोटे क्षेत्र में राष्ट्र स्तर की हॉकी प्रतियोगिता नगरवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है और खिलाडिय़ों को चाहिए कि वो इस खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि हारने पर खिलाडिय़ों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि कड़ीे मेहनत कर हार को जीत मेंं बदलना चाहिए। उन्होंंने कहा कि इस प्रतियोगिता मेें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि नरवाना के लिए बड़ी उपलब्धि है। कोच संदीप गोयत ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में नरवाना ने हाबड़ी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच मेें सीआरजेड सोनीपत ने भिवानी को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह पाई। फाइनल मुकाबले में सीआरजेड सोनीपत ने नरवाना को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 51 हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया, वहीं उप विजेता टीम को 31 हजार व ट्राफी दी गई। इसके अतिरिक्त बेस्ट प्लेयर का अवार्ड नरवाना टीम के मनदीप सिंह को दिया गया। इस अवसर पर भारतभूषण गुप्ता, रणदीप चहल, सतबीर दबलैन, सतीश सुरजाखेड़ा, सज्जन सिंह, संजीव ढाकल, राकेश शर्मा, प्रदीप चोपड़ा, भीम सिंह ग्रोवर, डा. सत्यवान, अनिल मोर, बिनु, अनिल नैन, राजबीर चहल आदि खेल प्रेमी मौजूद थे।