राष्‍ट्रीय

गांव दनौदा मेें किसानों को गेंहू की पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

गांव दनौदा कलां में एक निजी कंपनी के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकारी डा. विपिन, डा. पुष्पेन्द्र, डा. सुरेश और डा. पवन सोनी ने किसानों को गेहंंू की फसल की पैदावार बढ़ाने की जानकारी दी गई। गोष्ठी मेें लगभग 60-70 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को बताया कि गेंहू में लगने वाले पीला रत्वा फफूंदीनाशक बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाईयों का छिड़काव करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान लालच मेें आकर कम कीमत की दवाईयां खरीद लेते हैं, जिससे किसानों को फायदा होना तो दूर, बल्कि और ज्यादा नुकसान हो जाता है। उन्होंने किसानों को गेहंू की फसलों के अनुसार खाद, बीज व पानी देते रहना चाहिए, ताकि फसलों का उत्वादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने किसानों को उत्तम क्वालिटी की दवाई, खाद प्रयोग करने की सलाह दी।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button