राष्ट्रीय
नशा ऐसी बुरी चीज है, जो शरीर को पहुंचाता है नुकसान – आजाद सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। एससीईआरटी हरियाणा, गुरूग्राम के आदेशानुसाार डाइट ईक्कस की डीआरवी विंग की प्रभारी सुमित्रा देवी की देखरेख में संस्थान के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार व सुरेन्द्र गौड़ ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल से डॉ. सोनिया गांधी, डॉ. मोनिका व कांउसलर डॉ. सुषमा देवी ने भी विद्यार्थियों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया। प्राचार्य आजाद सिंह ने कहा कि नशा एक ऐसी बुरी चीज है, जो शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है, इसलिए इससे दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर भूप सिंह, ईश्वर सिंह, मुकेश नैन आदि स्कूल स्टाफ मौजूद था।