बच्चें देश की धरोहर, इन्हें दे आगे बढऩे का मौका – गुरमेज गोंदर
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल तरावड़ी के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन सैलीब्रेशन पैलेस में किया गया। जिसमें मोदी मिशन पी.एम. अगेन के प्रदेशाध्यक्ष गुरमेज गोंदर एवं जिलाध्यक्ष सुशील गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने की। स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के साथ-साथ समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। वार्षिकोत्सव समरोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
बच्चों ने पंजाबी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाया। संबोधित करते हुए मोदी मिशन पी.एम. अगेन के प्रदेशाध्यक्ष गुरमेज गोंदर एवं जिलाध्यक्ष सुशील गर्ग ने कहा कि बच्चें देश की धरोहर हैं, अभिभावकों को चाहिए कि इन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित कर आगे बढऩे का मौका देना चाहिए। ताकि बच्चें देश की सेवा के हकदार बन सके। स्कूल के निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने स्कूल की वार्षिकरिपोर्ट पढक़र सुनाई। शिक्षा में अव्वल रहने वाले बच्चों समेत सांस्कृतिक धमाल में प्रतिभावान बच्चों को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिलता है और अभिभावक शिक्षकों से रूबरू हो जाते हैं। इस अवसर पर निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी, किरण गुप्ता, आढ़ती एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जिलाध्यक्ष सुशील गर्ग, अजय जांगड़ा, अनुराग जैन, मुकेश गर्ग, सुशील गोयल, विरेंद्र बंसल, नरेश बंसल समेत कई लोग मौजूद रहे।