राष्‍ट्रीय

नरवाना में गुरू रविदास की मूर्ति स्थापना एवं 642वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

संत गुरू रविदास के 642वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को डा. भीमराव अम्बेडकर भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया और अम्बेडकर भवन में संत रविदास की मूर्ति की स्थापना भी की गई। समारोह में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी गई। समारोह में गीतकारों द्वारा संत गुरू रविदास के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा युवक युवतियों ने संत रविदास व बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. भीम राव अम्बेडकर सभा के अध्यक्ष वीरभान मढाड ने की। रैदास तख्त हरियाणा के अध्यक्ष डा. प्रतीम मेहरा ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए बाबा शकुंतलनाथ टोहाना, बाबा निर्मलदास कपाल मोचन, संत खुशीदास महाराज को नाथ ने विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। संगीतकार डा. महीपाल पठानिया व संसार सिरोही ने संत गुरू रविदास का गुणगान किया। बाबा शंकुतलनाथ ने कहा कि संत गुरू रविदास ने सम्पूर्ण समाज के उत्थान के लिए जीवन प्रयंत काम किया। इसलिए आज उन जैसे संतों के बताए रास्ते पर चलकर हमें राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पांखडवाद को छोड़कर शिक्षित समाज का निर्माण करना चाहिए। ताकि हमारा देश अंधविश्वास के रास्ते से हटकर विकास की मुख्य धारा में आगे बढ़ सके। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंत्री सुरेन्द्र पाल गौतम, जोगीराम, निशान सिंह, पिरथी नंबरदार, सज्जन सिंह, विद्या रानी दनौदा, फूलकुमार सरोहा, सत्यवान मुण्डे, सुखदेव मुवाल, राजेश ज्येष्ठ,सतबीर दबलैन, मा.भूप सिंह, बलवान ग्रोवर, सुरेन्द्र ङ्क्षसह, दलबीर माथुर, अशोक सेरवाल, चांदी राम रंगा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button