राष्‍ट्रीय

नरवाना से गुरथली तक हाफ मेराथन में दौड़े एडीजीपी के साथ युवा व खिलाड़ी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)

:- जींद में 23 फरवरी को होने वाली जींद मैराथन के प्रमोशनल दौर के पांचवें चरण में एडीजीपी ओपी सिंह, एसएसपी अश्विन शैणवी सहित सैकड़ों की संख्या में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ साथ शहरवासियों ने नवदीप स्टेडियम से गुरथली गांव तक 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर लोगों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को जींद मैराथन के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर एडीजीपी ने उपस्थित जन समूह से ठेठ हरियाणवीं भाषा में जींद मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्ववान किया। एडीजीपी के साथ हजारों की संख्या में दौड़े हर आयुवर्ग के लोग, भारत माता की जय, जींद मैराथन जिंदाबाद आदि के नारे लगाकर दौड़ को ज्यादा रोचक बना दिया। एसएसपी ने सैंकड़ो युवाओं को अपने सम्बोधन में कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों के साथ जोड़े। उन्होंने कहा कि खेलों से हमें अच्छा स्वास्थ्य मिलता हैं तथा अपने स्वास्थ्य को बनाएं रखना हमारी जिम्मेवारी हैं। अच्छे स्वास्थ्य में अच्छा दिमागव अच्छे विचार पनपते हैं। उन्होंने कहा कि जींद के लोगों में अवश्य कुछ न कुछ खासियत है। यहां के लोगों में समर्पण सेवा भाव व राष्ट्रीयता के भाव देखने को मिलें हैं। यहां के लोग स्वावलम्बी हंै और अपने आप पर विश्वास रखने वाले है। हमें सब कुछ करने की आजादी है। इसके साथ इस क्षेत्र की खापों ने भी जींद मैराथन के लिए भारी समर्थन देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button